हमारे बारे में
नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम सुमित डे है और मैं कैसे kaisekamau.com पर आप सभी का दिल से स्वागत करता हूँ। मैं एक बीकॉम ग्रैजुएट और एक डिजिटल मार्केटर हूँ। मैंने अपना ग्रेजुएशन कानपुर के जागरण कॉलेज से पूरा किया है और डिजिटल मार्केटिंग कोर्स Amresh Bharti Sir (Mahatma ji Technical) के “We Make Creators” से पूरा किया है।
जब मैं Class 11th में था तब से ही मुझे Blogging में बहुत इंटरेस्ट था। मै किसी टॉपिक पर Blog शुरू करूँ? , इस बारे में काफी सोचने के बाद मैंने पैसे के ऊपर Blog लिखने के बारे में सोचा और kaisekamau.com वेबसाइट बनाई।
kaisekamau का उदेश्य :
जब मैंने रिसर्च की तो पाया कि काफी सारे लोग जिसमें ज्यादातर नौजवान हैं। सबकी यही परेशानी है कि वो पैसे कैसे कमाए? सब यही सोचते हैं कि मैं पैसे कैसे कमाऊ, जिससे मैं अपना घर चला सकूँ और मुझे पैसों के लिए अपने घर वालो पर या किसी और पर बिलकुल निर्भर न होना पड़े। मैं अपने खुद के और अपने घर के खर्चे अपने दम पर पूरे कर सकूँ क्योंकि जब हम पैसे नहीं कमाते हैं तो हमारे घर वाले भी चिंता करने लगते हैं और हमसे कहने लगते है कि कुछ करो, पैसे कमाओ और हम सोचने लगते है कि में ऐसा क्या करू जिससे में पैसे कमा सकू और मुझे अपने खर्चो के लिए अपने घर वालो या अन्य किसी और पर निर्भर न होना पड़े।
यहाँ हमारा उदेश्य आपको ये समझाने का है कि जब तक आप पैसा नही कमाएंगे तब तक आप अपनी ज़िन्दगी में संघर्ष करते रहेंगे और अपनी जरूरतों के लिए दुसरो पर निर्भर रहेंगे। हमरा उदेश्य आपको आत्मनिर्भर बनाने का है। जब आप खुद पैसे कमाओगे तब आप खुश रहोगे और ज़िन्दगी में जो चाहोगे आपको वो मिलेगा।
अब आप सोच रहे होंगे कि हमने बता तो दिया कि पैसा कमाना कितना जरूरी है लेकिन हम पैसा कमाएंगे कैसे ? चिंता मत कीजिए क्योकि आपकी इसी समस्या का समाधान है हमारी ये Website. यहाँ आपको पैसा कमाने के सही तरीको के बारे में बताया जायेगा। वो भी सम्पूर्ण हिंदी में क्योकि हमने अपनी रिसर्च में भी पाया है कि बोहोत सारे लोगो को अंग्रेजी समझने में दिक्कत आती है और वो ठीक से कुछ समझ नही पाते है। हमारी Website पर आपको सबकुछ हिंदी में पढने को मिलेगा। हम आपको साड़ी जानकारी अच्छी तरह रिसर्च करके डिटेल में हिंदी में प्रदान करना।
Kaisekamau पर आपको क्या-क्या मिलेगा :
यहाँ आपको कई सारे तरीके बताये जायेंगे, जिससे आप पैसे कम सके :
- अलग-अलग Apps की मदद से पैसा कमाना सिखाया जायेंगा बिलकुल detail में।
- यहाँ आपको Artificial Intelligence (AI) का इस्तेमाल करके अलग-अलग तरीके से पैसा कमाना सिखाया जायेंगा बिलकुल Detail में।
- आपको अच्छे-अच्छे Business Ideas के बारे में भी बताया जायेंगा। यहाँ सिर्फ Business Ideas के बारे में सिर्फ बताया ही नही जायेंगा बल्कि साथ में उन Businesses की सम्पूर्ण जानकारी भी दी जाएँगी कि कैसे आप वो Business शुरू कर सकते है, कितना खर्चा आयेंगा, क्या-क्या Documents लगेंगे ? सब कुछ एकदम Detail में बताया जायेंगा।
- Freelancing से भी पैसा कमाना सिखाया जायेंगा कि कैसे अपनी-अपनी Skills का इस्तेमाल करके अलग-अलग तरीके से Freelancing करके आप पैसे कमा सकते है।
- यहाँ आपको अच्छे-अच्छे Online Courses के बारे में भी बताया जायेंगा क्योकि पैसा कमाने के लिए Skills की भी जरूरत होती है, बिना Skills के आप पैसे नहीं कमा सकते। पैसे कमाने के लिए आपको खुद पर थोडा Invest तो करना ही होगा और कोई न कोई ऐसी Skill सीखनी होगी जिससे आप अच्छे पैसे कमा सके।
- साथ ही यहाँ आपको कुछ अच्छे Loans के बारे में भी बताएँगे क्योकि कई बार हमे कोई नया Business शुरू करने के लिए Business Loan या पढने के लिए Education Loan की जरूरत पड़ जाती है। इन सबकी जानकारी भी आपको यहाँ Detail में मिल जाएँगी।
- साथ ही पैसे से जुड़ा ज्ञान भी यहाँ आपको दिया जायेंगा क्योकि पैसा कमाना तो आप सिख जाओगे लेकिन पैसे से पैसा कैसे बनाए ? ये सब भी आपको सिखाया जायेंगा।
Kaisekamau का आपसे निवेदन :
हम यहाँ आपको पैसा कमाना तो सिखा देंगे लेकिन जब तक आप खुद इन चीजों पर काम नही करेंगे तब तक आप पैसे नही कमा पाएंगे। मतलब सिर्फ सीखना काफी नही है बल्कि जो सिखा है उसे करना भी तो जरूरी है।
कई सारे तरीको से आप बिना पैसा लगाए पैसा कमाओगे लेकिन कई सारे तरीके ऐसे भी है जहा आपको अपने ऊपर कुछ पैसे भी Invest करने होंगे कुछ जरूरी Skills सिखने के लिए, जिससे आपको ज़िन्दगी भर फाएदा भी मिलेगा। इसीलिए जब आपको लगे कि आपको ये Skill सीखनी चाहिए तब निसंदेह उस Skill को जरुर सीखिए। आप Mobile के Recharge, Parties, Travel में कई सारा पैसा खर्च करते ही है तो थोडा पैसा अगर कोई अच्छी Skill सिखने में खर्च कर देंगे, जिससे आपको ज़िन्दगी भर फाएदा मिलेगा। तो इसमें क्या परेशानी है।
हमारा मकसद है कि हर कोई आपने दम पर पैसे कमाए और आत्मनिर्भर बने। तो आप सभी को Kaise Kamau की तरफ से ढेर सारी शुभकामनाए अपना नया सफ़र शुरू करने के लिए।
आज ही Kaise Kamau के साथ जुड़े और अपने हर सपने को पूरा करे। आप हमसे अलग-अलग Social Media Platform पर भी जुड़ सकते है और यदि आप हमसे कोई सवाल पूछना चाहते है तो आप हमसे कही पर भी Contact कर सकते है या आप हमे Email भी कर सकते है।